अमृतसर:
पाकिस्तान में निकाह करने वाली पंजाबी महिला सरबजीत कौर की फिलहाल भारत वापसी नहीं हो पाएगी। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने स्पेशल ट्रैवल परमिट पर रोक लगा दी है। इसके बाद पाकिस्तानी पुलिस ने सरबजीत कौर को लाहौर स्थित शेल्टर होम (दारुल अमान) भेज दिया है, जहां वह पुलिस प्रोटेक्शन में रहेगी।
सरबजीत कौर को वीजा एक्सपायर होने के मामले में 4 जनवरी को ननकाना साहिब से पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसी दिन उसे भारत भेजे जाने की तैयारी थी, लेकिन लाहौर हाईकोर्ट में मामला लंबित होने का हवाला देते हुए पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने भारत भेजने पर रोक लगा दी।
परमिट मिलने तक पाकिस्तान में ही रहेगी सरबजीत
पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि जब तक सरबजीत कौर के भारत जाने के लिए आवश्यक परमिट जारी नहीं हो जाता, तब तक उनके रहने की व्यवस्था पाकिस्तान में ही की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह परमिट अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है।
मेडिकल जांच में पूरी तरह फिट पाई गई
पाकिस्तानी गृह विभाग के अनुसार, 9 जनवरी 2026 को सरबजीत कौर की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें उनकी सेहत पूरी तरह सामान्य पाई गई। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता नहीं है।

लाहौर हाईकोर्ट में मामला लंबित
इस केस की पैरवी कर रहे वकील अली चंगेजी संधू ने बताया कि सरबजीत कौर से जुड़ा मामला अभी कानूनी प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि कोर्ट और संबंधित विभागों के साथ लगातार संपर्क में रहकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने की कोशिश की जा रही है, ताकि सरबजीत कौर को जल्द भारत भेजा जा सके।
नूर हुसैन बनकर किया था निकाह
गौरतलब है कि सरबजीत कौर ने पाकिस्तान में नूर हुसैन नाम अपनाकर मुस्लिम युवक से निकाह किया था, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आया। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई और अब वह पाकिस्तानी प्रशासन की निगरानी में हैं।
फिलहाल सरबजीत कौर की भारत वापसी लाहौर हाईकोर्ट और पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के फैसले पर निर्भर है।

