जालंधर: मशहूर बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर घुम्मन की मौत के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार देर शाम जालंधर में सैकड़ों लोगों ने न्याय की मांग को लेकर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला।
इस मार्च में वरिंदर के परिजनों, दोस्तों, जिम ट्रेनर्स, खेल प्रेमियों और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सभी ने एक सुर में कहा कि वरिंदर की मौत “रहस्यमयी और संदिग्ध परिस्थितियों” में हुई है और इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वरिंदर को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में एक छोटे ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन ऑपरेशन थिएटर में ले जाते ही उनकी अचानक मौत हो गई। उनका आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मौत की असली वजह छिपाने की कोशिश की और परिवार को घंटों तक गुमराह किया।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में स्वतंत्र जांच समिति गठित करें और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि वरिंदर घुम्मन न केवल पंजाब बल्कि अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग जगत में भी एक बड़ा नाम थे। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किया था और कई युवाओं के लिए प्रेरणा बने थे।
उनकी अचानक हुई मौत से खेल जगत, फिटनेस समुदाय और फैंस में गहरा शोक है। सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार #JusticeForVarinderGhuman ट्रेंड चला रहे हैं।

