नवजोत कौर सिद्धू मामले पर बोले पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग, किसी भी कीमत पर नहीं होगी अनुशासनहीनता बर्दाश्त
श्री मुक्तसर साहिब (पंजाबी दूरदर्शन):
पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच नवजोत कौर सिद्धू के पार्टी से निलंबन के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का पहला बड़ा बयान सामने आया है। राजा वड़िंग ने साफ शब्दों में कहा है कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री मुक्तसर साहिब में जिला परिषद उदेकरन जोन के चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि जो नेता कांग्रेस शासन के दौरान मंत्री पदों पर रहे और पार्टी के अध्यक्ष भी बने, उन्हें इस तरह के बयान देते हुए शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने कार्यकाल में कुछ कर नहीं पाए और अब कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
राजा वड़िंग ने आगे कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और जो भी पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले जिला परिषद चुनावों में पंजाब कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी और करीब 50 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल करेगी।
गौरतलब है कि नवजोत कौर सिद्धू पिछले कुछ समय से कांग्रेस नेताओं और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ खुलेआम बयान दे रही थीं। इन्हीं बयानों को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया गया है। फिलहाल यह मामला कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच चुका है और आगे का फैसला वहीं से लिया जाएगा।

