जालंधर: भार्गव कैंप इलाके में स्थित विजय ज्वैलर्स शॉप में हुई लूट की वारदात में अब पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। लूट करने वाले तीनों आरोपियों की तस्वीरें CCTV फुटेज से सामने आई हैं, जिनमें वे वारदात के बाद कपड़े और बैग बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे तीन नकाबपोश युवक विजय ज्वैलर्स की दुकान में घुसे। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर दुकानदार को धमकाया और दुकान के काउंटर को तेजधार हथियारों से तोड़ दिया। दुकानदार निखिल (पुत्र अजय कुमार, निवासी न्यू सूरजगंज) ने काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई।
लुटेरे दुकान से 800 ग्राम सोने के गहने और ₹2 लाख नकद लेकर पैदल फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।

स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका
दिलचस्प बात यह है कि वारदात को पुलिस नहीं बल्कि स्थानीय निवासियों ने ट्रेस किया। भार्गव कैंप के लोगों ने वायरल हुई CCTV फुटेज में आरोपियों को पहचान लिया। उन्होंने देखा कि तीनों युवक उसी कपड़ों में भार्गव कैंप अड्डे के पास घूम रहे थे, जो उन्होंने लूट के दौरान पहने थे।
निवासियों ने तुरंत पुलिस और दुकानदार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में दबिश दी और 2 युवकों को काबू कर लिया।
तीसरा आरोपी अब भी फरार
पुलिस की टीमें तीसरे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और वारदात के अन्य पहलुओं का खुलासा कर सकती है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद मौके पर डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी (सिटी-II) हरिंदर सिंह गिल, एसीपी वेस्ट सरवनजीत सिंह, सीआईए, स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच की टीमें पहुंचीं और घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए।
 
			
