Salman Khan: गैलेक्सी हमले पर पहली बार बोले सलमान; कहा- जितनी उम्र लिखी है, उतनी तो रहेगी ही; परेशानी भी बताई

काफी समय से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लॉरेंस गैंग द्वारा कई तरह की धमकियां मिल रही हैं। लेकिन भाईजान इन धमकियों पर काफी समय से कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे, पर इसबार भाईजान सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान इस पर बात की।

भाईजान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसे लेकर फैंस काफी काफी समय से इंतेज़ार में हैं। आपको बता दें कि सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। उन्हें बॉलीवुड के ‘भाईजान’ के नाम से भी जाना जाता है, और उनके फैंस चाहते हैं कि सरकार उनकी सुरक्षा और बढ़ा दे।

 

लॉरेंस गैंग की धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

पिछले साल अक्टूबर में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। इसी वजह से भाईजान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। फिलहाल उन्हें Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जा रही है। इस पर एक्टर ने कहा
“इतने सारे लोगों को साथ लेकर चलना आसान नहीं होता है।”

“भगवान, अल्लाह सब उन पर है”

जब भाईजान से मिल रही धमकियों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा  “भगवान, अल्लाह सब उन पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।”
सलमान खान की यह बात दिखाती है कि वे कितने कॉन्फिडेंट हैं और उन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं है। वे अपना जीवन बिना किसी डर के जी रहे हैं। हालांकि, उन्हें इतनी सुरक्षा में रहना ज्यादा पसंद नहीं है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सलमान खान को इन धमकियों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और वे अपनी जिंदगी वैसे ही जी रहे हैं, जैसे पहले जीते आए हैं।

12 पुलिस वाले हमेशा रहते हैं भाईजान के साथ

सरकार ने भाईजान को Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है, जिसका मतलब है कि भाईजान के साथ हमेशा 12 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा सलमान खान के पास अपनी पर्सनल सिक्योरिटी भी है। उनका भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा कई सालों से उनकी सुरक्षा में तैनात है। इसके अलावा, सलमान खान के साथ करीब 40 प्राइवेट बाउंसर और गार्ड भी रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *