पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाली सरबजीत कौर पति सहित गिरफ्तार, भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू
ननकाना साहिब / पंजाब डेस्क — Punjabi Doordarshan
पंजाब से पाकिस्तान जाकर शादी करने वाली सरबजीत कौर से जुड़ा एक बड़ा और सनसनीखेज मामला सामने आया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, सरबजीत कौर और उसके पाकिस्तानी पति नासिर हुसैन को पाकिस्तान के ननकाना साहिब जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही सरबजीत कौर को भारत डिपोर्ट करने की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
खुफिया एजेंसियों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर ननकाना साहिब के पहेड़े वाली गांव में इंटेलिजेंस ब्यूरो डिवीजन की टीम ने छापा मारकर इस जोड़े को हिरासत में लिया। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
गौरतलब है कि कपूरथला जिले की रहने वाली सरबजीत कौर 4 नवंबर 2025 को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर एक सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी। इसी दौरान वह जत्थे से अलग हो गई और बाद में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम नूर हुसैन रख लिया। इसके अगले ही दिन 5 नवंबर 2025 को उसने पाकिस्तानी नागरिक नासिर हुसैन से निकाह कर लिया।
जांच में सामने आया है कि सरबजीत कौर और नासिर हुसैन पिछले लगभग 9 वर्षों से TikTok के माध्यम से संपर्क में थे, जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया।
पाकिस्तानी प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब दोनों देशों की एजेंसियां आपसी तालमेल के तहत सरबजीत कौर की भारत वापसी की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हैं। इस मामले को लेकर पंजाब और देशभर में चर्चा तेज हो गई है।

