पाकिस्तान में फंसी पंजाबी महिला सरबजीत कौर, भारत वापसी पर लगी रोक; पुलिस कस्टडी की फोटो सामने आई
अमृतसर | Punjabi Doordarshan
पाकिस्तान गई पंजाबी महिला सरबजीत कौर की भारत वापसी एक बार फिर टल गई है। सोमवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए उसे भारत भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अदालत में मामला लंबित होने का हवाला देते हुए वापसी पर रोक लगा दी।
पाक गृह मंत्रालय का कहना है कि सरबजीत ने अपनी मर्जी से निकाह किया है और इस संबंध में केस अदालत में विचाराधीन है। अदालत के अंतिम आदेश के बाद ही उसे भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इस बीच सरबजीत कौर की पाकिस्तान पुलिस कस्टडी की तस्वीर भी सामने आई है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
क्या है पूरा मामला
1932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी
कपूरथला के गांव अमानीपुर की रहने वाली सरबजीत कौर 4 नवंबर 2025 को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 1932 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी।
13 नवंबर को जत्था लौटा, सरबजीत नहीं आई
दर्शन के बाद जब 13 नवंबर को पूरा जत्था भारत लौटा तो 1932 की जगह 1922 लोग ही वापस पहुंचे। सरबजीत न तो पाकिस्तान के एग्जिट रिकॉर्ड में मिली और न भारत के एंट्री रिकॉर्ड में।
निकाहनामा और वीडियो से हुआ खुलासा
कुछ दिनों बाद सरबजीत का उर्दू में लिखा निकाहनामा और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने इस्लाम धर्म अपनाने और नासिर हुसैन से निकाह करने की बात कबूली।
सरबजीत ने वीडियो में कहा कि वह नासिर को 9 साल से जानती है और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
वीजा और दस्तावेजों में गड़बड़ी
जांच में सामने आया कि सरबजीत ने पाकिस्तान इमिग्रेशन फॉर्म में राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर जैसी अहम जानकारियां नहीं भरी, जिससे उसे ट्रेस करना मुश्किल हो गया।
गिरफ्तारी और कानूनी पेच
पाकिस्तान पुलिस ने रविवार को सरबजीत और उसके पति नासिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।
सिख समुदाय के पूर्व विधायक महिंदर पाल सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर सरबजीत को भारत भेजने की मांग की थी।
लेकिन पाकिस्तान गृह मंत्रालय ने केस का हवाला देते हुए फिलहाल वापसी रोक दी है।
लाहौर हाईकोर्ट का आदेश
सरबजीत और नासिर ने पहले लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है।
नवंबर में हाईकोर्ट ने कहा था कि यदि निकाह और धर्म परिवर्तन सरबजीत की मर्जी से हुआ है, तो उन्हें परेशान न किया जाए।
पंजाब में भी विवादित रिकॉर्ड
सरबजीत कौर पर पंजाब के कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी में 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें वेश्यावृत्ति से जुड़े मामले भी शामिल हैं।
यह मामला अब भारत-पाकिस्तान के बीच संवेदनशील कूटनीतिक और कानूनी मुद्दा बन चुका है।
अदालत के फैसले पर ही सरबजीत कौर की भारत वापसी निर्भर करेगी।

