सरपंच हत्या मामले पर CM भगवंत मान सख्त, DGP को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

सरपंच हत्या मामले पर CM भगवंत मान सख्त, DGP को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

अमृतसर | Punjabi Doordarshan

अमृतसर में हुए सरपंच की हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। इस गंभीर घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा रुख अपनाते हुए पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में DGP से सीधे बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और जांच की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस जघन्य वारदात में शामिल सभी आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

सीएम मान ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि “किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा” और इस मामले में निष्पक्ष तथा गहन जांच सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। उन्होंने दोहराया कि पंजाब में शांति और सुरक्षा बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सरकार और पुलिस प्रशासन इस वारदात को लेकर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *