शहीदी सभा को लेकर श्री फतेहगढ़ साहिब में कड़े सुरक्षा इंतजाम, 25 से 27 दिसंबर तक विशेष व्यवस्थाएं
श्री फतेहगढ़ साहिब | Punjabi Doordarshan
दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित शहीदी सभा 25, 26 और 27 दिसंबर को शहीदों की पवित्र धरती श्री फतेहगढ़ साहिब में आयोजित की जा रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन में आने वाली संगत की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन ने व्यापक और कड़े इंतजाम किए हैं।
पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश यादव ने बताया कि शहीदी सभा को लेकर इस बार सुरक्षा के विशेष और पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। संगत के वाहनों के लिए 22 से अधिक पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं, जहां से संगत को रिक्शा सेवाओं के माध्यम से गुरुद्वारा साहिब तक पहुंचाया जाएगा।
पूरे जिले को CCTV कैमरों से लैस किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।
साफ-सफाई और सेवा के लिए यूथ की टीम
शहीदी सभा के दौरान साफ-सफाई और संगत की सेवा को लेकर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर यूथ के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह की अगुवाई में एक विशेष बैठक भी की गई। उन्होंने बताया कि यूथ के सदस्य गुरुद्वारा साहिब और आसपास के क्षेत्रों की नियमित सफाई करेंगे और बाहर से आने वाली संगत की सहायता करेंगे।
इसके अलावा, सभा के दौरान होने वाली मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए भी एक विशेष टीम बनाई गई है, जो ऐसी घटनाओं को रोकने और पीड़ितों की मदद करेगी।
प्रशासन और सेवादारों की संयुक्त तैयारी से इस बार की शहीदी सभा को पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धा भाव से संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है।

