Suspended DIG Bhullar Bail Hearing Today: अदालत से आ सकता है बड़ा फैसला
चंडीगढ़ | Punjabi Doordarshan Desk
निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में अहम सुनवाई होने जा रही है। इस मामले में अदालत का फैसला भुल्लर के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भुल्लर ने पिछले महीने रिश्वतखोरी मामले में जमानत अर्जी दाखिल की थी। उनके वकील के अनुसार, सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जबकि भुल्लर बीते करीब ढाई महीने से न्यायिक हिरासत में हैं। वकील ने अदालत में दलील दी है कि ट्रायल शुरू होने में अभी लंबा समय लग सकता है, ऐसे में आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाना न्यायसंगत होगा।
🧾 पहले भी खारिज हो चुकी है जमानत याचिका
इससे पहले भुल्लर ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी जमानत याचिका दाखिल की थी। उस दौरान उनके वकील ने चालान पेश न होने का हवाला दिया था, लेकिन अदालत ने उस दलील को अस्वीकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
💰 रिश्वत मामले में गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2025 को सीबीआई ने भुल्लर को 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस केस में उनके साथ एक कथित बिचौलिया कृष्णू शारदा को भी हिरासत में लिया गया था।
आज की सुनवाई में अदालत से कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है, जिस पर पूरे राज्य की नजर बनी हुई है।

