तरनतारन में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, छेड़छाड़ विवाद बना मौत की वजह

तरनतारन:
पंजाब के तरनतारन जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक 21 वर्षीय युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के गांव बाकिपुर की है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

मृतक की पहचान राणा सिंह (21) के रूप में हुई है, जो गांव सुरसिंघ का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह लड़की से छेड़छाड़ को लेकर चल रहा पुराना विवाद हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था और कुछ समय पहले आपसी समझौता भी हुआ था। हालांकि, पुरानी रंजिश खत्म नहीं हो पाई और इसी के चलते आरोपियों ने दिनदहाड़े इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर तरनतारन की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच डीएसपी अतुल सोनी की निगरानी में की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस वारदात ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और युवाओं के बीच बढ़ते आपसी विवादों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *