पंजाब के इन 3 शहरों को ‘पवित्र शहर’ का दर्जा, सरकार ने जारी किया आधिकारिक नोटिफिकेशन
जालंधर/चंडीगढ़ | Punjabi Doordarshan
पंजाब सरकार ने राज्य के तीन प्रमुख धार्मिक शहरों को ‘पवित्र शहर’ (Holy City) का दर्जा देने के अपने फैसले को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस फैसले की घोषणा सबसे पहले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में की गई थी। उन्होंने इस निर्णय के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया और इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
ये तीन शहर बने ‘पवित्र शहर’
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सिख धर्म के पांच तख्तों में से तीन पंजाब में स्थित हैं:
- श्री अकाल तख्त साहिब – अमृतसर
- तख्त श्री दमदमा साहिब – तलवंडी साबो
- तख्त श्री केसगढ़ साहिब – श्री आनंदपुर साहिब
अब इन तीनों शहरों को आस्था के प्रमुख केंद्र और आधिकारिक रूप से पवित्र शहर घोषित किया गया है।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन शहरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए
ई-रिक्शा, मिनी बसें और शटल बस सेवाएं चलाई जाएंगी ताकि संगत को आवागमन में कोई परेशानी न हो।
इसके साथ ही इन पवित्र शहरों में
मीट, शराब, तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
विकास में नहीं होगी कोई कमी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिलाया कि इन शहरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये शहर केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक विरासत के भी प्रमुख केंद्र हैं।
उन्होंने इस फैसले पर पूरी सिख संगत को बधाई देते हुए कहा कि यह निर्णय बहुत पहले ही लागू हो जाना चाहिए था।

