तिलक वर्मा की सर्जरी हुई, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 से बाहर; वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका
स्पोर्ट्स डेस्क | Punjabi Doordarshan
एशिया कप 2025 के फाइनल में शानदार 69* रन की पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने वाले युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। BCCI ने पुष्टि की है कि तिलक की सर्जरी हो चुकी है और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी।
यह खबर T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है, क्योंकि शुरुआती एक-दो वर्ल्ड कप मैचों में भी तिलक की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है।
7 जनवरी को अचानक बिगड़ी तबीयत
BCCI के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि 7 जनवरी की सुबह राजकोट में नाश्ते के बाद तिलक को शरीर के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द महसूस हुआ। उन्हें तुरंत गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच और स्कैन के बाद डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी की सलाह दी।
उस समय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में मौजूद थे।
सर्जरी सफल, हालत स्थिर
BCCI के अनुसार,
“तिलक की सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और उनकी हालत अब स्थिर है। मेडिकल पैनल से चर्चा के बाद उनकी रिकवरी और मैदान पर वापसी को लेकर जैसे ही कोई अपडेट मिलेगा, उसे साझा किया जाएगा।”
एशिया कप में थे जीत के हीरो
एशिया कप 2025 के फाइनल में तिलक वर्मा की नाबाद 69 रन की पारी भारत की खिताबी जीत की सबसे बड़ी वजह रही थी। उनकी मौजूदा चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता जरूर बढ़ा दी है, खासकर वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच।

