श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) के पवित्र वातावरण को कलंकित करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंदिर की पार्किंग में कार के अंदर नशा कर रहे दो युवकों को निहंगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सिख समुदाय में भारी रोष है। बताया जा रहा है कि कार पर ‘निशान साहिब’ का झंडा भी लगा हुआ था और उसका नंबर मुक्तसर जिले से जुड़ा है।
सूचना मिलते ही थाना ई-डिवीजन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। SHO हरमनदीप सिंह के अनुसार, “वीडियो की जांच की जा रही है। अगर नशे की पुष्टि होती है, तो युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
यह घटना श्रद्धालुओं में नाराज़गी का विषय बनी हुई है और धार्मिक स्थलों की पवित्रता को लेकर फिर से सख्त निगरानी की मांग उठ रही है।