गाजियाबाद में योगी बोले- 2017 से पहले यूपी बीमारू राज्य था, आज 50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

गाजियाबाद में गुरुवार को CM योगी ने सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) में डाटा सेंटर का शिलान्यास किया। योगी ने कहा- CEL रेलवे, डिफेंस सहित अनेक क्षेत्रों में देश में काम कर रहा है। यह सराहनीय है। उत्तर प्रदेश ने पिछले 8 साल के अंदर अपनी अर्थव्यवस्था में ढाई गुना बढ़ोतरी की। 2017 से पहले यूपी एक बीमारू राज्य माना जाता था। हम लोगों को लगता था कि यूपी जिस पहचान के संकट से गुजर रहा है, ये खुद के एक चुनौती तो था। साथ ही देश में विकास के लिए बैरियर बन गया था।

यूपी से बाहर जाने वाले लोग ने महसूस किया होगा कि 8 साल पहले बाहर आपसे लोग बात नहीं करना चाहते होंगे। आज आप किसी के पास जाएंगे तो उसका चेहरा खिल उठेगा कि आप उत्तर प्रदेश से हैं। योगी ने कहा- यूपी में पहले कोई निवेश नहीं करना चाहता था। जो निवेश था, उसे भी लोग समेटकर भागना चाहते थे। आज 8 साल में हमें 50 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव पास हुए हैं।

पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, पीएसी, स्पेशल कमांडो भी तैनात हैं। हिंडन एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 1400 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

साहिबाबाद में है कार्यक्रम

गाजियाबाद के साहिबाबाद में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) कंपनी के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम मुख्य अतिथि हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आ रहे हैं। कंपनी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से स्टेट प्लेन के माध्यम से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से वे कार द्वारा सीधे साहिबाबाद स्थित सेल (CEL) परिसर पहुंचेंगे।

10:25 बजे सीएम लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होकर 11:15 बजे हिंडन पहुंचेंगे। 11:30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर मानसरोवर भवन में पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

कर्मचारियों को संबोधित करेंगे

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कंपनी की उपलब्धियों का अवलोकन करेंगे, साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों को भी संबोधित किए जाने की संभावना है। कंपनी प्रशासन द्वारा समारोह को भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन भी जुटा है। शहर में सुरक्षा भी कड़ी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *