बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता लंबे समय से फिल्मी दुनिया से गायब हैं, लेकिन अब अपने एक वीडियो से उन्होंने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसने उनके फैंस को चिंतित कर दिया है। इस वीडियो में अभिनेत्री रोती-बिलखती मदद मांगती नजर आ रही हैं। वह फूट-फूटकर रो रही हैं और बता रही हैं कि कैसे उन्हें अपने ही घर में हैरेस किया जा रहा है। तनुश्री ने बताया कि वह इतनी परेशान हो चुकी हैं कि उन्हें आखिरकार पुलिस से मदद मांगनी पड़ी और ये कहते हुए वह लगातार रो रही हैं।
तनुश्री दत्ता ने रोते हुए शेयर किया वीडियो
तनुश्री कैमरे पर रोते हुए मदद की गुहार लगा रही हैं। एक्ट्रेस कह रही हैं- ‘मेरा अपने ही घर में शोषण किया जा रहा है। मुझे परेशान किया जा रहा है। मैंने परेशान होकर पुलिस को फोन किया। पुलिस आई और मुझे पुलिस स्टेशन आकर प्रॉपर शिकायत दर्ज कराने को कहा है। हो सकता है मैं कल दिन में जाकर शिकायत दर्ज कराऊं। इस समय मैं ठीक नहीं हूं। मुझे पिछले 4-5 दिनों से इतना परेशान किया जा रहा है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई भी काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा पूरा घर बिखरा पड़ा है। मैं नौकर भी नहीं रख पा रही हूं, क्योंकि उन्होंने पहले ही नौकरों को प्लांट किया हुआ है।’
तनुश्री ने मदद की लगाई गुहार
तनुश्री आगे कहती हैं- ‘मुझे नौकरों के साथ काफी बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ा है। वे आकर चोरी कर लेते थे और तरह-तरह की चीजें करते थे। मुझे अपने घर का सारा काम खुद करना पड़ता है। लोग मेरे दरवाजे के बाहर आते हैं और… मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है, प्लीज मेरी मदद करिए।’
तनुश्री दत्ता का पोस्ट
तनुश्री दत्ता ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं। ये 2018 के मीटू मूवमेंट के बाद से ही चल रहा है। आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने Metoo का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है। ऐसे में कई यूजर एक्ट्रेस के इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस की हालत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ ने उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए यूएस वापस जाने को भी कहा।