सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में अपने सहयोगियों से कहा कि यह सभी के लिए गर्व का क्षण है, जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों को नौ आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले करने तथा कम समय में लक्ष्य को नष्ट करने के लिए बधाई दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों से कहा कि यह नया भारत है।