पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में लश्कर जैश हिजबुल के 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त कर दिया है। मसूद अजहर (Masood Azhar) का अड्डा भी उड़ाया गया है। जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने पीटीआई के हवाले से खुद इस बात की पुष्टि की है।
मसूद अजहर ने कहा कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और भांजी भी शामिल हैं।
मां के साथ दो करीबी लोगों की मौत
आगे बताया जा रहा है इस हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसकी मां के अलावा उसके दो अन्य करीबी साथियों की भी मौत हो गई।
मसूद अजहर कितने हमलों में रहा है शामिल
मसूद अजहर भारत का बहुत बड़ा आतंकी माना जाता है। मसूद अजहर संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है।
इस संगठन ने भारत में कई बड़े हमले करवाए हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान गई। अब भारत ने इसका बदला ले लिया और उसके लगभग पूरे अड्डे का ही खात्मा कर दिया है। हालांकि मसूद अजहर के मारे जाने की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।