Sukhvinder Singh Sukhu on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहा था. आज 140 करोड़ देशवासियों की इच्छा पूरी करते हुए हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान से करारा बदला ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान और पीओके में बने 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट कर ध्वस्त कर दिया गया.
ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने भी खुशी जताई है. उन्होंने चार शब्दों में इस हमले का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जय हिंद, जय भारत”.
https://x.com/SukhuSukhvinder/status/1919912870617215228
सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किया, ‘मोदी हैं तो मुमकिन है.’ दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों को आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश था. लगातार भारत सरकार से मांग उठ रही थी कि पाकिस्तान को इसका ऐसा जवाब दिया जाए कि वह भारत की ओर आंख उठाकर भी न देख सके.
आतंक और आतंकियों को जड़ से खत्म करने की मांग देश का हर व्यक्ति लगातार कर रहा है. इस बीच रात के अंधेर में हमारे फाइटर जेट उड़े और पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों से आतंकी ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया. जिन 9 जगहों पर एयरस्ट्राइक हुई, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट शामिल हैं. सबसे ज्यादा तबाही मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में देखी गई जहां आतंकियों के कैंप पूरी तरह से नष्ट हो गए.
देश के रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि यह हमला कंट्रोल्ड, टारगेटेड और नॉन-प्रोवोकेटिव था. आम लोगों के इलाकों में किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा. केवल आतंकी कैंप्स पर हमला बोलकर उन्हें टारगेट किया गया. भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि आर्मी के ठिकानों को टारगेट नहीं किया गया. केवल उन जगहों पर एयर स्ट्राइक हुई, जहां आतंकी कैंप बने थे.