पंजाब में बब्बर खालसा के 3 गुर्गे गिरफ्तार:आतंकी रिंदा था हैंडलर, 2 हैंड ग्रेनेड-ग्लॉक पिस्तौल बरामद !

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, मोहाली ने पाकिस्तानी ISI समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

यह मॉड्यूल यूके में बैठे निशान सिंह और पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा चलाया जा रहा था। पुलिस ने एक किशोर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 2 हैंड ग्रेनेड, 1 ग्लॉक पिस्तौल, और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमृतसर में पुलिस ठिकानों पर हमला और टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है और कई लोगों की जान बच गई है, ऐसा पुलिस का दावा है।

 

अमृतसर के रहने वाले सारे आरोपी

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सहजपाल सिंह और विक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों अमृतसर ग्रामीण के रामदास के निवासी हैं। जबकि एक आरोपी किशोर भी है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से दो हैंड ग्रेनेड, एक ग्लॉक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया।

 

SSOC मोहाली में एफआईआर दर्ज

 

पुलिस की तरफ से इस संबंधी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के मोहाली स्थित थाने में बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्दी ही इस मामले में कई और खुलासे होंगे। पुलिस अधिकारियों का दावा है आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *