पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा से बमों को लेकर दिए बयान पर मोहाली के साइबर थाने में पूछताछ चल रही है। इस पर कांग्रेसी भड़क गए हैं। वह थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी पहुंचे हैं। कांग्रेसियों ने नारा दिया- “न डरे थे और न डरेंगे”।
प्रताप सिंह बाजवा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं।” उनके इस बयान के बाद 13 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने बाजवा से चंडीगढ़ स्थित घर जाकर पूछताछ की थी। देर शाम मोहाली के साइबर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया।
बाजवा ने हाईकोर्ट से FIR रद्द करने की मांग की आज सुबह ही बाजवा ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में FIR रद्द करने को लेकर याचिका दायर की है। संभावना है कि इस मामले में बुधवार को सुनवाई होगी। बाजवा का कहना है कि उन पर FIR राजनीति के तहत दर्ज की गई है।
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्कर भी मोहाली में प्रदर्शन करने के लिए जुट गए हैं। यहां पार्टी के राज्य प्रधान अमन अरोड़ा भी पहुंचेंगे। AAP ने नारा दिया- कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ।
उधर, CM भगवंत मान का कहना है कि बाजवा को बमों की जानकारी का सोर्स बताना चाहिए, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के विधायकों को लोगों को डराने वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए।
एक इंटरव्यू से ऐसे पैदा होता चला गया विवाद
बाजवा ने ग्रेनेड आने को दावा चैनल पर किया प्रताप सिंह बाजवा ने 13 अप्रैल को 1 टीवी चैनल पर दावा किया कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए हैं। इनमें से 18 का उपयोग हो चुके है और 32 को राज्य भर में विस्फोटित किए जाना बाकी है। इंटरव्यू चलने से पहले इसका टीजर सामने आया। इसने विवाद खड़ा कर दिया और बाजवा पर उसी दिन शाम को मोहाली में FIR हो गई। यह एक महिला पुलिस पुलिस मुलाजिम की शिकायत पर दर्ज हुई।
टीजर चलने के बाद पुलिस पहुंच गई घर
13 अप्रैल को टीवी पर इंटरव्यू का चल रहा था। इसी बीच दोपहर 12 बजे के करीब AIG काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत ग्रेवाल ग्रेनेड पहुंचने की जानकारी का सोर्स पूछने प्रताप सिंह बाजवा के चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित घर पहुंच गईं। वह करीब 15 मिनट तक वहां रुकीं। इसके बाद मीडिया से कहा कि बाजवा सहयोग नहीं कर रहे।
फिर सीएम ने वीडियो जारी कर बाजवा से पूछा सोर्स
जैसे ही इस सिलसिले में टीम बाजवा के घर पहुंची तो CM भगवंत मान ने करीब ढाई मिनट का वीडियो जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि बाजवा के पास यह इन्फॉर्मेशन कहां से आई है? पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन हैं कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन कर बता रहे हैं? ये इन्फॉर्मेशन न स्टेट इंटेलिजेंस के पास है, न केंद्रीय एजेंसियों के पास।
क्या वे इंतजार कर रहे थे कि बम फटे और लोग मरें, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर ये झूठ है तो क्या वो पंजाब में ऐसी बातें कर दहशत फैलाना चाहते हैं? उनके पास यह इन्फॉर्मेशन कहां से आई? इसका सोर्स बताएं नहीं तो एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद AAP विधायकों-मंत्रियों ने इसे मुद्दा बना लिया।
कोर्ट में जाकर हासिल की एफआईआर
इसके बाद 13 तारीख को शाम को बाजवा के घर पर पूछताछ के समन भेजे गए। साथ ही उन्हें 14 अप्रैल को सुबह 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया। बाजवा पूछताछ में शामिल नहीं हुए। उनके वकीलों ने पुलिस के समक्ष पेश होकर एक दिन का समय मांगा। इसके बाद उन्हें मंगलवार दो बजे बुलाया गया। इसके बाद बाजवा के वकीलों ने कोर्ट में याचिका लगाई। साथ ही शाम चार बजे उन्हें बाजवा पर दर्ज एफआईआर की कॉपी मिली।