पंजाब के भगवंत मान सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. पंजाब कैबिनेट ने ऐलान किया है कि विशेष जरूरतों वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए 3600 स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती की जाएगी. इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर पहले से नियुक्त अध्यापकों को भी शामिल करने पर विचार किया जाएगा. पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) की सुरक्षा CISF को देने पर सहमति दी थी, उस मंजूरी को मौजूदा कैबिनेट ने वापस ले लिया है. अब BBMB की सुरक्षा पंजाब पुलिस करेगी. इस मुद्दे पर विशेष प्रस्ताव विधानसभा सत्र में लाया जाएगा.
पंजाब सरकार ने इसके साथ ही ऐलान किया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित बैलगाड़ी की दौड़ को लेकर एक्ट लाया जाएगा. पंजाब कैबिनेट के मुताबिक, पंजाब में बैलगाड़ी की दौड़ हमारी सांस्कृतिक खेलों का हिस्सा है. इसके साथ ही पंजाब कैबिनेट ने 2 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मान्यता देने को मंजूरी दी है.
हमारी पार्टी ने पूरे देश में ईमानदारी के पौधे लगाए
उधर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 1 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, हमारी पार्टी ने पूरे देश में ईमानदारी के पौधे लगाए हैं. हमने लोगों के हित में काम करके पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों के मैनिफेस्टो बदलकर रख दिए. आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में बोए गए ईमानदारी के बीज लगातार फल-फूल रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, पूरे देश में पंजाब की शिक्षा क्रांति के चर्चे हो रहे हैं. शिक्षा क्षेत्र में हमारी सरकार की लगातार मेहनत के चलते नेशनल अचीवमेंट सर्वे-2024 (NAS-2024) के शानदार नतीजों में पंजाब पहले नंबर पर आया है. नशे के खिलाफ सरकार के एक्शन पर बोलते हुए उन्होंनेकहा,जिन लोगों ने नशे के सौदागरों से मिलकर नशीली गोलियों से पंजाब की जवानी का कत्लेआम किया, हम आज उन्हें चुन-चुनकर जेलों में डाल रहे हैं.
नशे के सौदागरों के साथ खड़े हैं विपक्षी पार्टियों के नेता
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पंजाब की युवाशक्ति को नशे की इस बुरी लत से बचाकर शहीदों के सपनों वाला नया पंजाब बनाने में जुटे हुए हैं. एक तरफ हम पंजाब के माथे से नशे का कलंक मिटाने में लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों के नेता नशे के सौदागरों के साथ मिलकर उनके समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं.