मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे मोहाली में सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन।

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज (6 मार्च) मोहाली का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 8 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (फेज-1) का उद्घाटन करेंगे। इस सिस्टम के शुरू होने से मोहाली की सभी सड़कों पर पुलिस की निगरानी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के ई-चालान, चंडीगढ़ की तर्ज पर कटने लगेंगे। उद्घाटन के बाद, मुख्यमंत्री डेराबस्सी में स्थित सुखमनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

पुलिस स्टेशन में कंट्रोल रूम की स्थापना।

इस सिस्टम की निगरानी के लिए मोहाली के सेक्टर-79 स्थित सोहाना पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जहां 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। पहले चरण में, यह सिस्टम शहर के 20 प्रमुख जंक्शनों और स्थलों पर स्थापित किया जाएगा। पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए पंजाब पुलिस को आवश्यक फंड भी प्राप्त हो चुके हैं।

दो दिन चला था ट्रायल, बैटरियां हो गईं चोरी।

हालांकि, सिस्टम अब औपचारिक रूप से शुरू किया गया है, लेकिन ट्रायल के दौरान ही यह शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का खुलासा कर चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 36,000 लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कैमरों में कैद हुए। दिलचस्प बात यह रही कि सिस्टम की स्थापना के दौरान कई स्थानों से इसकी बैटरियां चोरी हो गईं। फिलहाल, यह सिस्टम पहले चरण में लागू किया गया है, और जैसे-जैसे यह पूरे शहर में लागू होगा, स्थिति और अधिक स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *