पंजाबी सिंगर, एक्टर और फिल्म निर्माता हरभजन मान और उनके बेटे अवकाश मान का तीन अगस्त को दिल्ली से चंडीगढ़ आते समय हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हादसा हुआ था। उन्हें गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब दोनों को छुट्टी मिल गई है।
हादसे के बाद पहली बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लोगों से बात की। इस दौरान हरभजन और उनके बेटे ने सभी का मुश्किल समय में साथ देने के लिए धन्यवाद कहा और बताया कि परमात्मा ने उन्हें जीवन में कुछ करने का एक और मौका दिया है। इसे उन्होंने प्रेरणा का अनुभव बताया।
एक्सीडेंट खतरनाक था, काफी चोंटें आईं हरभजन मान और बेटे अवकाश मान ने बताया कि वह तीन अगस्त को शो कर दिल्ली से चंडीगढ़ आ रहे थे। सुबह चार बजे कुरुक्षेत्र में उनका एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट बड़ा ही खतरनाक था। कई जगह चोटें आई। उस समय कुछ सज्जन उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले आए। अब हम ठीक हैं। घटना की सूचना के बाद कई लोगों के मैसेज आए हैं। ऐसे में मैं और आकाश निजी तौर पर धन्यवाद करते हैं। अस्पताल के सारे स्टाफ का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारी संभव मदद की।
जीवन में उतार चढ़ाव चलते रहते हैं हरभजन मान ने कहा जिंदगी में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं। यह किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन यह जरूरत है कि परमात्मा मेहर रखे। चोट-जख्म तो आदमी कुछ समय बाद भूल जाता है। आज हम आपके सामने बैठे हैं, परिवार के बीच बैठे हैं। जिंदगी में कुछ करने के लिए परमात्मा ने एक और मौका दिया है।
1980 में की सिंगिंग की शुरुआत हरभजन मान एक जाने-माने पंजाबी गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं। उनका जन्म 30 दिसंबर 1965 को पंजाब के बठिंडा जिले के गांव खेमुआना में हुआ था। हरभजन ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1980 में की थी। हालांकि, उनकी पेशेवर सिंगिंग की शुरुआत 1992 में पंजाबी गाने “चिट्ठिये नीं चिट्ठिये” से हुई।
हरभजन मान को असली पहचान तब मिली, जब 1999 में उनकी एल्बम “ओए-होए” को टी-सीरीज और एमटीवी इंडिया की तरफ से प्रमोट किया गया। इसके बाद उन्होंने “जग ज्योंदिया दे मेले”, “वधाइयां जी वधाइयां”, “नचलै”, “हाये मेरी बिल्लो”, “सतरंगी पींघ” और “मौज मस्तियां” जैसे हिट गाने दिए।
उन्होंने 2002 में पंजाबी फिल्म “जी आयां नूं” से फिल्मों में एंट्री ली थी। इसके बाद उन्होंने “असां नूं मान वतना दा”, “दिल अपणा पंजाबी”, “मिट्टी वाजां मारदी”, “मेरा पिंड-माई होम”, “जग ज्योंदियां दे मेले” और “हीर-रांझा” जैसी फिल्में कीं। 2013 में उन्होंने छोटे भाई गुरसेवक मान के साथ मिलकर एक गीत रिलीज किया।