हरियाणा के बदमाश का पंजाब में एनकाउंटर

हरियाणा के बदमाश का पंजाब में एनकाउंटर : हरियाणा के यमुनानगर के गांव शादीपुर निवासी हार्दिक (21) और पंजाब पुलिस के बीच जालंधर में मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश हार्दिक गोली लगने से घायल हो गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हार्दिक को पुलिस यमुनानगर से गिरफ्तार करके लाई थी। उस पर आरोप था कि उसने यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ ​​रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंककर धमाका किया था। पुलिस उसे हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर आई थी। यहां उसने मौका पाकर पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में उसे टांग में गोली लगी। पुलिस की यह मुठभेड़ यूट्यूबर के घर के पास रायपुर बल्लां में हुई। क्राइम सीन पर जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी दी।

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के कहने पर हमला किया

एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे शहजाद भट्टी के कहने पर हार्दिक ने ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड फेंकने की वारदात में दो लोग थे। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले जीशान अख्तर के साथ भी हार्दिक के संबंध हैं। उसे 25 हजार रुपये में यह काम दिया गया था। उसका परिवार खेती करता है। फिलहाल आरोपी से एक पिस्तौल बरामद की है। बाकी हथियार दूसरे साथी के पास हैं। इनकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ग्रेनेड नहीं फटने की वजह से बच गया था

जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में यूट्यूबर रॉजर संधू के घर 16 मार्च सुबह करीब 4 बजे ग्रेनेड फेंका गया था। जब ग्रेनेड फेंका था तब संधू घर पर ही थे। ग्रेनेड के नहीं फटने की वजह से बड़ा हादसा बच गया। शायद यह डराने के लिए भी किया गया होगा। वारदात का एक वीडियो भी सामने आया था है, जिसमें 2 लोग नजर आ रहे हैं।

इस्लाम पर टिप्पणी से था नाराज, 25 हजार में दी सुपारी

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। उनका कहना था कि यूट्यूबर ने इस्लाम और मुस्लमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी। उसने दोबारा हमला करने की चेतावनी दी थी। 25 हजार रुपये में यह सुपारी दी गई थी। वहीं, होशियारपुर निवासी एक और व्यक्ति को धमकी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *