हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए राहत की खबर, भिवानी बोर्ड ने उठाया ये अहम कदम।

हरियाणा बोर्ड। हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फरवरी-मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी जोरों पर है। इस दौरान छात्रों के मानसिक दबाव को कम करने के लिए हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इसके तहत एसोसिएशन छात्रों और उनके अभिभावकों को मुफ्त काउंसलिंग सेवा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सोमवार को तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

12 घंटे तक संपर्क करने की सुविधा।

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा और स्टेट काउंसलिंग के अधिकृत व्यक्ति अमित डागर ने भिवानी में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हर साल देशभर में 3.40 करोड़ विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में बैठते हैं, जिनमें से लगभग 10 से 15 प्रतिशत छात्र फेल हो जाते हैं। इस कारण विद्यार्थियों की आत्महत्या की प्रवृत्तियों को रोकने और परीक्षा के दौरान भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है।

हेल्पलाइन नंबर 9053002213, 9053002214 और 9053002215 पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।उन्होंने यह भी बताया कि एसोसिएशन इस पहल को हर साल 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लागू करेगी।

सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए अलग पैनल।

इसके अलावा, सीबीएसई बोर्ड और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग पैनल तैयार किए गए हैं, ताकि उन्हें तनावमुक्त किया जा सके और आत्महत्या जैसे कदम से रोका जा सके।

एसोसिएशन का कहना है कि इस प्रतिस्पर्धी दौर में अभिभावक और परिचित अनजाने में छात्र के मन में परीक्षा का डर पैदा कर देते हैं। काउंसलिंग के माध्यम से इस डर को दूर किया जाएगा। छात्रों को यह समझाया जाएगा कि यह परीक्षा उसी तरह की है, जैसे वे पिछले 9 या 11 वर्षों से देते आ रहे हैं, और जीवन भर उन्हें विभिन्न परिस्थितियों में परीक्षा का सामना करना होता है।

परीक्षा एक सतत प्रक्रिया है।

काउंसलिंग के दौरान यह बताया जाएगा कि परीक्षा एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें घबराने की कोई बात नहीं है और न ही असफलता का डर रखना चाहिए। इसके साथ ही छात्रों को तनाव से तुरंत राहत पाने के उपाय भी दिए जाएंगे, और योग व प्राणायाम के जरिए मानसिक शांति पाने की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *