हिमाचल प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बुधवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनएचएआई अधिकारियों द्वारा उन पर लगाए आरोपों को तथ्यहीन करार दिया। मंत्री ने कहा, एफआईआर का मतलब यह नहीं कि वह दोषी है।बिल्डिंग गिरने का मामला मुद्दा न बने, इसे कवर-अप करने के लिए मैनेजर ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं।
मंत्री अनिरुद्ध ने कहा, एनएचएआई अधिकारियों की लापरवाही से भट्टाकुफर की माठू कॉलोनी में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी है। 8 घरों को खतरा पैदा हो गया, जिन्हें खाली करा दिया गया है। एनएचएआई अधिकारी जानते हैं कि यह बड़ा मुद्दा बनेगा। इसे कवर-अप करने के लिए झूठे आरोप लगाए गए।
उन्होंने कहा, पहले एनएचएआई अधिकारियों ने पहले रिटन में स्टेटमेंट दी कि उनके साथ कुछ नहीं हुआ। बाद में वह शिकायत देते हैं। उन्होंने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं, वह जांच में सहयोग करेंगे।
मारपीट के कोई फोटो-वीडियो दिखाए अधिकारी, या कोई दूसरा साक्ष्य
अनिरुद्ध ने कहा, उन्होंने न अभद्र भाषा का प्रयोग किया और न ही किसी के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा, जिस जगह पर एनएचएआई अधिकारियों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं, वहां पर एसडीएम, दूसरे विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और प्रभावित परिवारों के लोग मौजूद थे। यदि मारपीट की तो कोई साक्ष्य तो दिखाए। मारपीट का कोई फोटो-वीडियो दिखाए।
गडकरी हिमाचल आकर अपने अधिकारियों की हकीकत देखे
अनिरुद्ध सिंह ने कहा, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को हिमाचल आकर ऐसे अधिकारियों के कारनामे देखने चाहिए, दिल्ली में बैठकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, जिन एनएचएआई अधिकारियों ने उनके खिलाफ FIR कराई है, उनके खिलाफ भी प्रभावित लोगों ने ढली थाना में एफआईआर करा रखी है। इसमें एनएचएआई अधिकारियों पर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्र भाषा इस्तेमाल के आरोप लगाए गए है।
देश में सबसे भ्रष्ट NHAI अधिकारी
अनिरुद्ध सिंह ने कहा, NHAI के अधिकारी पूरे देश में सबसे भ्रष्ट है। इनकी लापरवाही से हिमाचल में लोगों के घर टूट रहे हैं। खेतों में मलबा जा रहा है।
अधिकारियों को लताड़ लगाई
अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, परसों जब बिल्डिंग गिरी तो अधिकारी मीटिंग कर रहे होते हैं। ऐसे वक्त में मीटिंग नहीं जहां डिजास्टर हुआ, वहां राहत एवं बचाव कार्य करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदना के साथ काम करने की नसीहत दी।
NHAI मैनेजर ने मंत्री पर कराई FIR
बता दें कि एनएचएआई के मैनेजर अचल जिंदल ने 30 जून को ढली थाना में मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर एफआईआर कराई है। इसमें उन्होंने मंत्री पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल और पानी के घड़े से सर पर वार करने के आरोप लगाए है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू को फोन करके सख्त कार्रवाई की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर ने भी मारपीट को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।