भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान नहीं बनने पर अपनी चुप्पी तोड़ी. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी की ओर से वह कप्तान के लिए पहली पसंद थे लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते मैंने ही पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.’ बुमराह के इनकार करने के बाद शुभमन गिल को कमान सौंपी गई. ऋषभ पंत टीम में उपकप्तान होंगे. SKY स्पोर्ट्स पर दिनेश कार्तिक से बात करते हुए कहा कि बुमराह ने बीसीसीआई सिलेक्टर्स से हुई बातचीत का खुलासा किया.
बुमराह ने बताया, ‘आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से पहले मैंने बीसीसीआई से पांच टेस्त मैंचों के वर्कलोड के बारे में बात की थी. मैंने डॉक्टरों और फिजियो से बात की. उन्होंने वर्कलोड मैनेज करने की सलाह दी थी, इसलिए मैंने बीसीसीआई को कप्तान नहीं बनने के बारे में बताया.’
बुमराह काफी लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं. बीसीसीआई ने बताया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे. बुमराह ने कहा, ‘हां! यह सही है कि बीसीसीआई मुझे कप्तानी के रोल में देखना चाहती थी लेकिन मुझे इनकार करना पड़ा. टीम के लिए यह ठीक भी नहीं. कोई तीन मैच में कप्तानी करे, तो कोई दो मैच में. मैं हमेशा टीम को पहली प्राथमिकता देता हूं.’
इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे बुमराह
बुमराह ने कहा कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम तीन मैच खेलना चाहता हूं. नंबर तो अभी तय नहीं है लेकिन पहले मैच के लिए तो मैं तैयार हूं. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान सिडनी में इस साल बुमराह की पीठ में चोट लग गई थी. बाद में इसे तनाव से जुड़ी इंजरी बताया गया था. इस वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे और आईपीएल 2025 सीजन के शुरुआती मैचों में वह नजर नहीं आए थे. बाद में बुमराह ने आईपीएफ मैच खेले और 17 विकेट निकाले थे.
बुमराह ने कहा, ‘मैंने आईपीएल खेला. हमेशा अपने शरीर पर ध्यान देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया. इंग्लैंड का मौसम अच्छा है. भारत में गर्मी है. इसलिए यहां पर हम बिल्कुल ही अलग मौसम का अनुभव कर रहे हैं.