गिल की एक और सेंचुरी, कप्तानी पारी के दम पर विराट की बराबरी कर डाली

‘विथ ग्रेट पावर कम्स ग्रेट रेस्पॉन्स‍िबिलिटी’. यानी ज्यादा ताकत के साथ, ज्यादा जिम्मेदारी भी आती है. स्पाइडरमैन के इस फेमस डायलॉग से हम सब वाक़‍िफ़ हैं. इंडियन टीम के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) को देखकर लग रहा है कि उन्होंने इसे अपने अंदर आत्मसात कर लिया है. बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में सेंचुरी लगाने वाले शुभमन गिल ने अब लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भी सेंचुरी लगाकर इसे दर्शा दिया है. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) की पहली इनिंग में 147 रनों की इनिंग खेलने वाले गिल अब एजबेस्टन (Edgbaston Test) में 114 रन बनाकर नाबाद हैं.

 

 

आलोचकों को दिया बल्ले से जवाब

शुभमन गिल को जब कप्तान बनाया गया था, तब सबसे बड़ा सवाल ये था कि एश‍िया के बाहर उनक रिकॉर्ड बहुत खराब है. इंग्लैंड में उनका औसत सिर्फ 14 का था. मई में क्र‍िकेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली के साथ उनकी तुलना हो रही थी. सबका मानना था कि टेस्ट कप्तानी वैसे बैटर को सौंपना, जो अब तक खुद को SENA (South Africa, England, NewZealand, Australia) देशों में प्रूव न किया हो, बहुत बड़ी गलती होगी. लेकिन, गिल ने अब लगातार दोनों मैच में सेंचुरी लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया है.

 

गिल ने की कोहली की बराबरी

एजबेस्टन में उन्होंने टेस्ट करियर की 16वीं सेंचुरी लगाई. इसी के साथ अब उन्होंने 138 इनिंग में 16 सेंचुरी लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. इसके साथ ही विराट की तरह गिल ने भी कप्तान बनने के बाद शुरुआती तीन इनिंग्स में दो सेंचुरी लगाकर एक और दमदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले, बतौर कप्तान अपनी पहली ही इनिंग में सेंचुरी लगाने वाले गिल चौथे इंडियन बने थे. उनसे पहले ये कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ने ही किया था.

 

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 310 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, इससे पहले टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की इनिंग खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. ऋषभ पंत और करुण नायर को अच्छी शुरुआत मिल गई थी, लेकिन इसके बावजूद वो बड़ी इनिंग नहीं खेल सके. इंग्लैंड की ओर से, क्र‍िस वोक्स को दो, कार्स, बशीर और कप्तान स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *