‘SYL नहर निर्माण पर पंजाब के साथ बैठक में निकलेगा हल’, CM नायब सैनी ने जताई उम्मीद

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व्यक्ति की सेवा करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रखर व्यक्तित्व के धनी, जनसंघ संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रहित को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किए। इसलिए हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलें और देश को विकसित भारत की ओर ले जाने में अपना योगदान दें।

उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्रीय हस्तक्षेप से नौ जुलाई को एसवाईएल नहर के निर्माण के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब की बैठक के सकारात्मक नतीजे निकल सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने रविवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण विजन एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

 

उन्होंने पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु महापुरुषों के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और पौधरोपण किया।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाइएल नहर निर्माण और पानी की संभावनाओं को तलाशने के लिए नौ जुलाई को नई दिल्ली में बैठक होगी इसमें सर्वसम्मति से सकारात्मक पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ हमारा भाईचारा है, वह हमारा बड़ा भाई है। इसलिए बैठक में बातचीत से कोई रास्ता अवश्य निकलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम तथा नूंह के 10 गांवों की जमीन पर जंगल सफारी बनाने को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिसे जल्दी ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने गुजरात के वनतारा (जामनगर) का दौरा कर जंगल सफारी विकसित करने के संबंध में जरूरी जानकारी ली है।

वहां लावारिस, घायल पशु-पक्षियों को रेस्क्यू कर इलाज करने के लिए सेंटर बनाया हुआ है। यह केंद्र उन्हें ऐसे पशु-पक्षियों, लुप्त हो रही प्रजातियों को संरक्षण देकर बचाने का कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत से मिलकर एनसीआर में डिज्नीलैंड बनाने का आग्रह किया गया है। इसके लिए 500 एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। यह नागरिकों के लिए बहुत ही शानदार और भव्य पर्यटक स्थल के रूप में उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *