उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पिछड़े विकास खंडों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। उनकी महत्वाकांक्षी योजना “आकांक्षात्मक विकास खंड” के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग के आधार पर प्रदेश के शीर्ष 5 विकास खंडों को कुल 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह योजना न केवल संसाधनों का न्यायोचित वितरण सुनिश्चित करती है, बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से समावेशी विकास को भी बढ़ावा देती है।
टॉप-5 विकास खंडों को मिलेगा इनाम
इस बार की डेल्टा रैंकिंग में जालौन जिले का जालौन विकास खंड शीर्ष स्थान पर रहा, जिसे ₹2.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। रामपुरा (जालौन) को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसे ₹1.5 करोड़ मिलेगा, जबकि देवकली (गाजीपुर) तीसरे स्थान पर रहा, जिसे ₹1 करोड़ की राशि से नवाजा जाएगा। विष्णुपुरा (कुशीनगर) और मड़िहान (मिर्जापुर) को क्रमशः ₹50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे।