Breaking: प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज किया घोषित

पंजाब डेस्क:  पंजाब में बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। आज गुरदासपुर दौरे के दौरान हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी ने पंजाब को 1600 करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज देने की घोषणा की।

बाढ़ पीड़ितों के लिए वित्तीय मदद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह राशि राज्य को पहले से उपलब्ध 12,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के अतिरिक्त होगी। साथ ही, SDRF की दूसरी किस्त अग्रिम दी जाएगी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी समय से जारी की जाएगी।

राहत कार्यों पर विशेष ध्यान

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बहुआयामी राहत दृष्टिकोण अपनाएगी, जिसमें शामिल है:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का पुनर्निर्माण
  • राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों की बहाली
  • स्कूलों और शिक्षा संस्थानों का पुनर्निर्माण
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से अतिरिक्त सहायता
  • किसानों और पशुपालकों के लिए मिनी किट का वितरण

हवाई सर्वे और हालात का जायजा

गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोग अकेले नहीं हैं, पूरा देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।पीएम मोदी का यह पैकेज पंजाब के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है, जिससे लाखों प्रभावित परिवारों को मदद मिल सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *