देश के मशहूर बॉडीबिल्डर, अभिनेता और मिस्टर इंडिया 2009 वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत को लेकर अब नया खुलासा हुआ है। अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, घुम्मन का निधन एक सर्जरी के बाद कार्डियक एरिथमिया (हृदय की धड़कन में अचानक अनियमितता) के कारण हुआ।
मामला अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल का है, जहां वरिंदर घुम्मन का 9 अक्टूबर को आर्थ्रोस्कोपिक रोटेटर कफ रिपेयर सर्जरी की गई थी। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल स्टेटमेंट में बताया गया कि सर्जरी सफल रही थी, लेकिन दोपहर करीब 3:35 बजे घुम्मन को अचानक कार्डियक एरिथमिया हुआ। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन शाम 5:36 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, वरिंदर घुम्मन के परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने समय पर उचित कदम नहीं उठाए, जिसके चलते उनकी जान गई। इसके विरोध में परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।
अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, “हम इस अपार क्षति पर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। चिकित्सा टीम ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश वरिंदर घुम्मन को बचाया नहीं जा सका।”
वरिंदर घुम्मन अपनी वेजिटेरियन बॉडीबिल्डिंग के लिए दुनियाभर में जाने जाते थे और उन्होंने भारतीय फिटनेस इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी थी।
— Punjabi Doordarshan