अस्पताल में बड़ी लापरवाही: फ्रीजर फेल, प्रसिद्ध कलाकार का शव सड़ गया

पंजाब के मोहाली स्थित एम्स मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। इस बार वजह बेहद शर्मनाक है — अस्पताल की मोर्चरी में फ्रीजर फेल होने से प्रसिद्ध अलगोजा वादक करमजीत सिंह बग्गा का शव खराब हो गया।

अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को “बिजली न होने” की तकनीकी समस्या बताकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है, लेकिन पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

 

चार दिन पहले हुआ था निधन

जानकारी के अनुसार, खरड़ निवासी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकार करमजीत सिंह बग्गा का निधन चार दिन पहले हुआ था। परिवार के सदस्य विदेश में होने के कारण अंतिम संस्कार में देरी होनी थी। इस वजह से परिजनों ने शव को मोहाली सिविल अस्पताल (फेज-6) की मोर्चरी में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया था।

शव लेने पहुंचे तो सब रह गए दंग

जब परिवार विदेश से लौटकर शव लेने पहुंचा, तो सामने का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए। मोर्चरी का फ्रीजर बंद पड़ा था, शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, और त्वचा काली पड़ चुकी थी। परिवार का कहना है कि फ्रीजर कई दिनों से खराब था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

अस्पताल की सफाई और बढ़ते सवाल

विवाद बढ़ने पर अस्पताल प्रबंधन ने बयान दिया कि “बिजली न होने की वजह से फ्रीजर काम नहीं कर पाया।”
हालांकि, स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अस्पताल में जेनरेटर की सुविधा मौजूद रहती है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह मामला स्पष्ट लापरवाही का है।

इस घटना ने प्रशासनिक जिम्मेदारी और सरकारी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *