तरनतारन: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन के ज़रिए हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार के सख्त पहरे और निगरानी के बावजूद ड्रोन की मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रही।
बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती गांव भैनी राजपूताना के इलाके से 4 किलो ‘आइस’ ड्रग्स बरामद की गई हैं, जिन्हें एक बड़े ड्रोन के ज़रिए गिराया गया था।
वहीं, गांव रतन खुर्द के पास एक पिस्टल भी जब्त की गई, जिसे मिनी ड्रोन के जरिए भारत की सीमा में फेंका गया था।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां तस्करों के नेटवर्क की जांच में जुटी हैं। बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

