Canada में पंजाबी लड़की की हत्या, संगरूर में हुआ अंतिम संस्कार — पिता बोले: “PR मिलने ही वाली थी मेरी बेटी को”
कनाडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। संगरूर की रहने वाली 27 वर्षीय अमनप्रीत कौर सैनी की कनाडा में हत्या कर दी गई। बीते दिनों उनका पार्थिव शरीर पंजाब के संगरूर स्थित घर पहुंचा, जहाँ गम और मातम का माहौल था। बड़े-बुजुर्गों, रिश्तेदारों और इलाके के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उभावाल रोड स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
परिवारीजन अपनी जवान बेटी का शव देखकर फूट-फूटकर रो पड़े। हर आंख नम थी और सभी ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
PR मिलने की उम्मीद, अस्पताल में कर रही थी नौकरी
अमनप्रीत कौर 2021 में बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर कनाडा गई थीं। उनके पिता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अमनप्रीत बेहद प्रतिभाशाली थी और कनाडा के एक अस्पताल में नौकरी कर रही थी।
उनका कहना है कि—
“मेरी बेटी मेहनती थी… उसे जल्द ही PR मिलने वाली थी।”
परिवार ने बताया कि अमनप्रीत कनाडा में अच्छा करियर बना रही थी और अपने दम पर जिंदगी आगे बढ़ा रही थी।
गायब होने के दो दिन बाद मिला शव
अमनप्रीत 20 अक्टूबर को अचानक लापता हो गई, जिसके बाद उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने गहन जांच शुरू की और दो दिन बाद ओंटारियो के लिंकन इलाके में एक शव बरामद हुआ—जिसकी पहचान अमनप्रीत कौर सैनी के रूप में हुई।
पुलिस ने मामले को हत्या करार देते हुए आगे की जांच जारी रखी है।
परिवार में मातम, नेताओं ने जताया दुःख
अमनप्रीत के घर पर उनके माता-पिता, रिश्तेदार और मित्र लगातार रोते रहे। राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के कई नेताओं ने परिवार के प्रति शोक प्रकट किया और अमनप्रीत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
यह दुखद घटना एक बार फिर उन पंजाबी परिवारों की पीड़ा को सामने लाती है जिनके बच्चे बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाते हैं लेकिन कुछ को असमय ही अपनी जान गंवानी पड़ती है।

