चंडीगढ़ :पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राजा वड़िंग पर सिख बच्चों के जूड़ों (केशों) को अनुचित तरीके से छूने और उस पर मजाकिया टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। यह घटना तरनतारन साहिब में हुई बताई जा रही है।
सुखबीर बादल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने बयान में लिखा कि सिख बच्चों के जूड़े छूना और उन पर मजाक करना सिख समुदाय के सम्मान का अपमान है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने सिखों को केश की अमूल्य देन दी है, जो श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज द्वारा दिए गए पांच ककारों में से एक है।
बादल ने यह भी कहा कि पंजाब में पैदा होने के बावजूद, राजा वड़िंग सिख समुदाय के लिए केश और जूड़े के महत्व को नहीं समझते। उनका कहना है कि वड़िंग का यह व्यवहार बेअदबी की श्रेणी में आता है और इससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से आग्रह किया है कि वे इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लें और उचित कार्रवाई करें।
सुखबीर बादल ने आगे यह भी आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने धार्मिक और सामाजिक संवेदनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही वड़िंग ने दलित समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके अगले दिन कांग्रेस नेताओं पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी और भाई जीवन सिंह जी का अपमान करने के आरोप भी लगे थे।
बादल का कहना है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है, जिससे पंजाबियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
फिलहाल, राजा वड़िंग की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक माहौल गर्म होना तय है।


