अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पंजाबी ट्रक ड्राइवरों को सख्त संदेश, 7,200 ड्राइवर अंग्रेज़ी टेस्ट में फेल होकर ‘आउट ऑफ सर्विस’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पंजाबी ट्रक ड्राइवरों को सख्त संदेश, 7,200 ड्राइवर अंग्रेज़ी टेस्ट में फेल होकर ‘आउट ऑफ सर्विस’


Punjabi Doordarshan | विदेश डेस्क

Updated: 12 Nov, 2025 | Edited By Rishab Chawla

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए पंजाबी ट्रक ड्राइवरों के लिए सख्त संदेश जारी किया है। ट्रंप की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर में बताया गया कि 7,200 से अधिक पंजाबी वाणिज्यिक ट्रक ड्राइवर अंग्रेज़ी भाषा परीक्षा में फेल हो गए, जिसके बाद उन्हें “आउट ऑफ सर्विस” कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (DOT) ने व्यावसायिक ट्रक ड्राइवरों के लिए अंग्रेज़ी भाषा योग्यता से जुड़े फेडरल नियमों को सख्ती से लागू करना शुरू किया है। इसी कारण अक्टूबर 2025 तक हजारों ड्राइवर अपनी नौकरियों से बाहर हो गए हैं क्योंकि वे रोडसाइड इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (ELP) टेस्ट पास नहीं कर सके।

इन अभियानों की शुरुआत उस समय हुई जब भारतीय मूल के कुछ ट्रक चालकों से जुड़े कई घातक सड़क हादसों ने अमेरिकी हाईवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद प्रशासन ने भाषा दक्षता नियमों को कड़ाई से लागू करने का फैसला लिया।

उधर, अमेरिकी ट्रकिंग एसोसिएशनों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भाषा परीक्षा को अधिक निष्पक्ष और व्यावहारिक बनाया जाए ताकि अनुभवी व योग्य ड्राइवरों का रोजगार बिना वजह प्रभावित न हो।

एसोसिएशनों का कहना है कि कई वर्षों से सड़कें सुरक्षित रखने वाले अनुभवी ड्राइवर केवल भाषा नियमों की कठोरता के कारण काम से बाहर न हों—इसके लिए एक संतुलित व्यवस्था जरूरी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *