पंजाब से 12,710 KM दूर अमेरिका भेजी जा रही ड्रग्स की बड़ी नाकाम कोशिश, डीआरआई ने किया पर्दाफाश

पंजाब से 12,710 KM दूर अमेरिका भेजी जा रही ड्रग्स की बड़ी नाकाम कोशिश, डीआरआई ने किया पर्दाफाश

Ludhiana Desk | Edited By Rishab Chawla | Updated: 17 Nov, 2025, 02:30 PM

डायरैक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटैलीजैंस (DRI), जोनल यूनिट लुधियाना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है।

  • स्थान: लुधियाना के ढंडारी कलां, DHL एक्सप्रैस
  • पार्सल: फिरोजपुर से कैलिफोर्निया, अमेरिका (12,710 KM दूर) भेजा जाना था
  • बरामद ड्रग: अफीम, कुल वजन 735 ग्राम
  • अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत: लगभग ₹10.3 लाख

तस्करी का तरीका

  • अफीम को रजाई में छुपाकर पैकेट में रखा गया।
  • पैकेट को कार्बन पेपर में लपेटकर पारदर्शी टेप से सील किया गया।
  • तस्कर इसे घरेलू उपयोग की वस्तुएं और खाद्य सामग्री बताकर विदेश भेजने की कोशिश कर रहे थे।

कानूनी कार्रवाई

  • DRI ने एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के तहत ड्रग जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
  • आगे की कार्रवाई और तस्करों की पहचान के लिए जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *