पंजाबियों को 2-3 बच्चे पैदा करने की जरूरत: विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा का बड़ा बयान

“पंजाबियों को 2-3 बच्चे पैदा करने की जरूरत: विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा का बड़ा बयान”


Punjabi Doordarshan News Report

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने राज्य की जनसंख्या से जुड़े मुद्दे पर बड़ा बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा है कि पंजाबियों को सिर्फ एक बच्चे की नीति से बाहर निकलकर कम से कम 2 से 3 बच्चे पैदा करने चाहिए, ताकि राज्य का भविष्य सुरक्षित रह सके।

मीडिया से बातचीत में संधवा ने कहा कि पंजाब में कम होती आबादी और बदलती पारिवारिक सोच चिंता का विषय बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज अधिकांश परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं, जबकि पहले पंजाबी घरों में 4–5 या उससे भी अधिक बच्चे सामान्य बात थी। इस बदलाव का सीधा असर पंजाब पर पड़ रहा है।

संधवा ने कहा कि जैसे पेड़ों की अधिकता पंजाब को हरा-भरा रखती है, उसी तरह परिवार में ज्यादा बच्चों से सामाजिक और पारिवारिक ढांचा मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर परिवार में 2 से 3 बच्चे होने चाहिए, तभी राज्य का भविष्य बेहतर हो सकता है।

स्पीकर ने यह भी कहा कि पंजाब की युवा पीढ़ी तेजी से विदेशों की ओर पलायन कर रही है। कई बच्चे विदेश जाकर बस जाते हैं, जिससे उनके माता-पिता यहां अकेले रह जाते हैं। बुज़ुर्गों की देखभाल करने वाला कोई नहीं रहता। उन्होंने कहा कि चाहे किसी के पास कितनी भी संपत्ति क्यों न हो, लेकिन बुज़ुर्ग अवस्था में बच्चों का साथ ही असली सहारा होता है।

संधवा के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया में तेज चर्चा शुरू हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *