राजा वड़िंग ने इस्तीफे की अटकलों को बताया अफवाह, पुलिस अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफे की चर्चाओं पर राजा वड़िंग का बड़ा बयान

Punjabi Doordarshan | Edited By Rishab Chawla | Updated: 06 Dec, 2025

पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने अपने इस्तीफे को लेकर चल रही चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे पूरी तरह अफवाह बताया है। वड़िंग ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस हाईकमान ने उनसे कभी भी प्रदेश प्रधान पद छोड़ने के लिए नहीं कहा है और इस संबंध में फैल रही बातें बेबुनियाद हैं।

राजा वड़िंग ने कहा कि वह इस समय पंचायत संस्थाओं के चुनावों के लिए टिकट वितरण की प्रक्रिया में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके इस्तीफे की चर्चा किसी की जानबूझकर फैलाई गई गलत जानकारी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अगर कभी ऐसा कोई निर्णय होगा, तो वह स्वयं मीडिया को इसकी जानकारी देंगे।

कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ धक्केशाही पर पुलिस को चेतावनी

इस दौरान वड़िंग ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ हुई धक्केशाही पर पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि वह न भूलेंगे और न माफ करेंगे।

पटियाला SSP के वायरल ऑडियो पर बोले वड़िंग

पटियाला SSP वरुण शर्मा के वायरल ऑडियो मामले पर वड़िंग ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो अधिकारी को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।

पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल के बीच वड़िंग का यह बयान राजनीतिक हलचल को शांत करने वाला माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *