नए साल के जश्न में जालंधर में बवाल: Eastwood के बाहर गंडासों से हमला, Royal King Resort में भी हंगामा, Video वायरल

जालंधर | Punjabi Doordarshan

नए साल के जश्न के दौरान जालंधर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब Eastwood और Royal King Resort में देर रात भारी बवाल देखने को मिला। जश्न की खुशियों के बीच अचानक हुई इन घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं से जुड़ा Video भी तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, Eastwood Village में देर रात कुछ युवकों ने शराब के नशे में जमकर हुड़दंग मचाया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब ईस्टवुड के स्टाफ और बाउंसरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद विवाद सड़क तक जा पहुंचा, जहां एक पक्ष के युवक ने खुलेआम दूसरे पक्ष पर गंडासे से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

वहीं दूसरी ओर Royal King Resort में भी नए साल की पार्टी को लेकर जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि रिजॉर्ट द्वारा आयोजित इवेंट की एंट्री फीस पहले 700 रुपये बताई गई थी, लेकिन कई लोगों से 2500 रुपये तक एडवांस में वसूले गए। इसके बावजूद उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया और गेट बंद कर दिए गए।

आरोप यह भी है कि बाद में एंट्री फीस बढ़ा दी गई और अंदर जाने के बाद खाने-पीने के लिए अलग से पैसे वसूले गए। लोगों का कहना है कि रात करीब 11 बजे कार्यक्रम अचानक बंद कर दिया गया, जबकि पहले पार्टी की टाइमिंग रात 7 बजे से 1 बजे तक बताई गई थी। इसके साथ ही डीजे भी बंद कर दिया गया, जिससे लोगों में भारी रोष फैल गया।

कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि पार्टी में नाबालिगों को भी शराब परोसी जा रही थी, जबकि इवेंट के लिए पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इस मामले पर जानकारी देते हुए DSP भारत भूषण ने बताया कि फिलहाल Royal King Resort का कोई मैनेजर या सीनियर स्टाफ मौके पर नहीं मिला है, लेकिन कर्मचारियों को जरूरी दस्तावेज थाने में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *