अबोहर: गुरुद्वारे में निशान साहिब बदलते समय युवक 90 फीट ऊंचाई पर लटका, 3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
अबोहर | पंजाबी दूरदर्शन
साल के आखिरी दिन अबोहर के गांव गिद्दड़ांवाली में एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा दी। गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब का चोला बदलने के दौरान एक युवक अचानक 90 फीट की ऊंचाई पर लटक गया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नया साल मनाने के अवसर पर युवक गुरुद्वारा साहिब की ऊंची मीनार पर निशान साहिब का चोला बदलने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान तार टूटने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 90 फीट ऊपर हवा में लटक गया। नीचे मौजूद श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की सांसें अटक गईं और पूरे गांव में शोर मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा गया, जिसके बाद गांववालों ने राहत की सांस ली।
रेस्क्यू के तुरंत बाद युवक को अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत अब स्थिर और सुरक्षित है। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है और कुछ समय निगरानी में रखने के बाद जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।
यह हादसा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

