सोनम बाजवा का गोवा न्यू ईयर परफॉर्मेंस विवादों में, सोशल मीडिया पर भड़के पंजाबी यूजर्स

सोनम बाजवा का गोवा न्यू ईयर परफॉर्मेंस विवादों में, सोशल मीडिया पर भड़के पंजाबी यूजर्स

पंजाब डेस्क:
पंजाबी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम बाजवा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं। न्यू ईयर के मौके पर गोवा में उनके स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बड़ी संख्या में पंजाबी यूजर्स नाराज़गी जता रहे हैं।

यूजर्स ने सोनम के शॉर्ट कॉस्ट्यूम और स्टेज मूव्स को लेकर आपत्ति जताते हुए इसे “पंजाब की सभ्यता और मर्यादा के खिलाफ” बताया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह प्रदर्शन “पंजाब का जुलूस” और “फेल हीरोइन” जैसा लगा, जबकि कुछ यूजर्स ने इसे पंजाब के ख़राब दौर की याद दिलाने वाला करार दिया।

 पहले भी विवादों में रही हैं सोनम बाजवा

यह पहला मौका नहीं है जब सोनम बाजवा विवादों में घिरी हों। बीते वर्षों में उनका नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है:

  • क्रिकेटर केएल राहुल के साथ डेटिंग की अफवाहें
  • शहनाज़ गिल से जुड़ा विवाद
  • जान्हवी कपूर के एक्सेंट पर दिया गया बयान
  • ईसाई धर्म से जुड़े पुराने ट्वीट्स को लेकर विवाद
  • एयरपोर्ट घटना को लेकर चर्चाएं

 मस्जिद विवाद

फिल्म ‘पिट सियापा’ की शूटिंग के दौरान फतेहगढ़ साहिब की मस्जिद में सीन फिल्माए जाने पर शाही इमाम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बाद में सोनम बाजवा और उनकी टीम को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी।

 शराब-सिगरेट ट्रेलर विवाद

कुछ महीने पहले उनकी एक फिल्म के ट्रेलर में उन्हें शराब पीते और सिगरेट पकड़े दिखाए जाने पर पंजाब कलाकार मंच और SGPC के सदस्यों ने विरोध जताया था।

सोनम बाजवा का गोवा परफॉर्मेंस अब एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या सेलिब्रिटी अपनी लोकप्रियता के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *