हाजीपुर (होशियारपुर) | Punjabi Doordarshan
पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला होशियारपुर जिले के हाजीपुर से सामने आया है, जहां पुर्तगाल भेजने का झांसा देकर एक युवक से 9 लाख 25 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला दर्ज किया गया है।
हाजीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज इस मामले को लेकर एस.एच.ओ. हाजीपुर हरप्रेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव फतेहपुर निवासी नीलम रानी पत्नी राम कृष्ण ने एस.एस.पी. होशियारपुर संदीप कुमार मलिक को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में नीलम रानी ने आरोप लगाया कि गांव जुगियाल निवासी वरिंदर सिंह पुत्र दिलावर सिंह ने उसके बेटे सुरिंदर कुमार को पुर्तगाल भेजने का झांसा दिया।
विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी
शिकायत के अनुसार, आरोपी वरिंदर सिंह ने विदेश भेजने की प्रक्रिया और वीज़ा दिलाने का भरोसा देकर अलग-अलग किस्तों में कुल 9.25 लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो युवक को विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए।
DSP जांच के बाद दर्ज हुआ केस
मामले की जांच डी.एस.पी. मुकेरियां कुलविंदर सिंह विर्क द्वारा की गई। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट एस.एस.पी. होशियारपुर को सौंपी गई। रिपोर्ट के आधार पर एस.एस.पी. के आदेशों पर हाजीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विदेश जाने के लिए केवल अधिकृत और पंजीकृत एजेंटों से ही संपर्क करें और किसी भी व्यक्ति को बिना जांच-पड़ताल बड़ी रकम न सौंपें।
Punjabi Doordarshan ऐसे मामलों से जुड़े हर अपडेट पर नज़र बनाए हुए है।

