सरपंच हत्याकांड में बड़ा खुलासा: 2 मुख्य शूटर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, DGP गौरव यादव का दावा – विदेश से दिए गए थे आदेश

सरपंच हत्याकांड में बड़ा खुलासा: 2 मुख्य शूटर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, DGP गौरव यादव का दावा – विदेश से दिए गए थे आदेश

चंडीगढ़ / अमृतसर | Punjabi Doordarshan डेस्क

अमृतसर में आम आदमी पार्टी से जुड़े सरपंच जर्मल सिंह की सनसनीखेज हत्या मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीजीपी के अनुसार अब तक इस मामले में कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें
2 गिरफ्तारियां छत्तीसगढ़, 3 मोहाली और 2 तरनतारन से की गई हैं।

गिरफ्तार मुख्य शूटरों की पहचान

रायपुर से पकड़े गए दोनों शूटरों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • सुखराज सिंह उर्फ गंगा — निवासी पट्टी, तरनतारन
  • करमजीत सिंह — निवासी गुरदासपुर

दोनों आरोपियों को 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया जा रहा है।

विदेश से दिए गए थे हत्या के आदेश: DGP

डीजीपी गौरव यादव ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या को विदेश में बैठे हैंडलरों के निर्देशों पर अंजाम दिया गया। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पंजाब पुलिस ने आधुनिक तकनीक और गहन जांच का सहारा लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग मिला।

आज सुबह 3 और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आज सुबह तरनतारन से तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है:

  • कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा — गांव कलसियां कलां
  • अरमानदीप सिंह
  • हरप्रीत सिंह

शादी समारोह में हुई थी निर्मम हत्या

गौरतलब है कि 4 जनवरी को तरनतारन जिले के गांव वलटोहा के सरपंच जर्मल सिंह अमृतसर स्थित मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। खाना खाते समय दो हमलावर उनके बेहद पास आए और सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सरपंच को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी पुलिस

पंजाब पुलिस अब इस हत्या से जुड़े पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में आगे की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *