LPU में स्टार्ट-अप पंजाब कॉन्क्लेव: CM भगवंत मान बोले – ‘यह नौकरियां बांटने वालों का मंच है’, युवाओं को मिलेगा 500 करोड़ का फंड
जालंधर / फगवाड़ा | Punjabi Doordarshan डेस्क
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को जालंधर के दूसरे दिन के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में आयोजित स्टार्ट-अप पंजाब कॉन्क्लेव में भाग लिया, जहां राज्य के प्रमुख बिजनेसमैन, उद्योगपति और युवा उद्यमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,
“यह कॉन्क्लेव नौकरियां मांगने वालों के लिए नहीं, बल्कि नौकरियां देने वालों के लिए है।”
500 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड, महिलाओं के लिए 25% रिजर्व
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि पंजाब सरकार ने राज्य के उभरते उद्यमियों के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष स्टार्ट-अप फंड तैयार किया है। यह फंड मुख्य रूप से एग्री-टेक और मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा।
इसमें से 25 प्रतिशत फंड विशेष रूप से महिला उद्यमियों के लिए आरक्षित किया गया है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार सृजन में अग्रणी भूमिका निभा सकें।
स्टार्ट-अप ऐप और सिंगल विंडो पोर्टल
युवाओं को बिजनेस शुरू करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार पहले ही स्टार्ट-अप ऐप लॉन्च कर चुकी है, जिसके जरिए कम ब्याज दर पर और आसान किस्तों में लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अलावा, सिंगल-विंडो डिजिटल पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और सब्सिडी की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अब सब्सिडी की राशि सीधे उद्यमियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है।
जनता से सीधा संवाद
कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर स्थित अपने निवास पर पब्लिक मीटिंग के दौरान आम लोगों से मुलाकात की। उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारना है, ताकि राज्य के विकास को नई गति मिल सके।

