अमृतसर में लोहड़ी की आग से दिल दहला देने वाला हादसा: बुजुर्ग पिता और दिव्यांग बेटी की जिंदा जलकर मौत

अमृतसर में लोहड़ी की आग ने छीनी दो जिंदगियां, बुजुर्ग पिता और दिव्यांग बेटी की मौत

अमृतसर:
पवित्र नगरी अमृतसर में लोहड़ी की खुशियों के बीच एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को गम में डुबो दिया। मना सिंह चौक के पास स्थित गली चूड़ सिंह में देर रात करीब 1 बजे एक मकान में अचानक भयानक आग लग गई, जिसमें 86 वर्षीय खजान सिंह और उनकी 40 वर्षीय दिव्यांग बेटी नवदीप कौर की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार परिवार ने रात को लोहड़ी की धूनी जलाई थी। सभी सदस्य उत्सव मनाने के बाद अपने घर के अंदर चले गए। लेकिन देर रात धूनी से उड़कर आई एक चिंगारी घर में रखे कपड़ों पर गिर गई, जिससे कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

उस समय घर में कुल पांच लोग मौजूद थे। आग की भनक लगते ही परिवार के कुछ सदस्य छत पर चढ़कर मदद के लिए चिल्लाने लगे। पड़ोसियों की तत्परता से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बुजुर्ग पिता और उनकी दिव्यांग बेटी आग की लपटों में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। तंग गलियों के कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को करीब 100 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा, जिससे आग बुझाने में लगभग पांच घंटे लग गए।

घटना के बाद परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी।

हादसे की सूचना मिलते ही मेयर जतिंदर सिंह मोटी भाटिया मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।

इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जली हुई दीवारें और रोते-बिलखते परिजन उस भयावह रात की गवाही दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *