Punjabi Doordarshan | मोहाली
पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों में उस समय हड़कंप मच गया जब राज्य के दो जिलों—मुक्तसर और गुरदासपुर—के DC दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ई-मेल कथित तौर पर पाकिस्तानी संगठन ISKP के नाम से भेजा गया है। सूचना मिलते ही दोनों जिलों के DC कार्यालयों को तुरंत खाली करवा लिया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया।
दफ्तर खाली कराए, भारी पुलिस बल तैनात
सुबह करीब साढ़े 9 बजे अधिकारियों को इस धमकी भरे मेल की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद—
- DC दफ्तरों में मौजूद कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकाला गया
- बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों की टीम मौके पर पहुंची
- पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई
- आसपास के इलाके में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर तलाशी अभियान जारी है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
पंजाब में पिछले कुछ महीनों से इस तरह की धमकियों के कई मामले सामने आ चुके हैं—
- अमृतसर, जालंधर और पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
- लुधियाना समेत कई जिलों के कोर्ट कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाने की चेतावनी
- हर मामले में सर्च ऑपरेशन के बाद धमकियां झूठी साबित हुईं
सुरक्षा एजेंसियां आशंका जता रही हैं कि यह दहशत फैलाने की साजिश हो सकती है।
औपचारिक बयान का इंतजार
फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन ने मामले को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ई-मेल किसने और किस मकसद से भेजी। साइबर सेल भी मेल के सोर्स का पता लगाने में जुट गई है।
पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें।
रिपोर्ट: Punjabi Doordarshan डिजिटल डेस्क

