मास्कमैन पंजाबी सिंगर तलविंदर कौन हैं? दिशा पाटनी से डेटिंग की चर्चा, तरनतारन से कैलिफोर्निया तक का सफर

Punjabi Doordarshan | जालंधर

रहस्यमयी अंदाज और मास्क के पीछे छिपे चेहरे के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ उनकी नजदीकियों की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। हाल ही में दोनों को एक साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखा गया, जिसके बाद डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गईं।

पहली बार बिना मास्क दिखे तलविंदर

तलविंदर हमेशा मास्क और फेस पेंट के साथ नजर आते रहे हैं। उनका मानना है कि लोग उन्हें चेहरे से नहीं, बल्कि उनकी आवाज से पहचानें। लेकिन हाल ही में उदयपुर में हुई एक शादी के दौरान वे बिना मास्क दिखाई दिए। पैपराजी ने दावा किया कि दिशा पाटनी के साथ नजर आ रहा युवक वही पंजाबी सिंगर तलविंदर था।

नूपुर सेनन की शादी से शुरू हुई चर्चाएं

राजस्थान के उदयपुर में अभिनेत्री नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी में तलविंदर और दिशा पाटनी साथ दिखाई दिए। वायरल वीडियो में दोनों हाथ थामे बातचीत करते नजर आए। इसके बाद—

  • मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखा गया
  • रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों एक साथ पहुंचे
  • मौनी रॉय भी उनके साथ मौजूद रहीं

इन तस्वीरों के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच खास रिश्ता है।

तलविंदर: तरनतारन से कैलिफोर्निया तक का सफर

दिन में नौकरी, रात में म्यूजिक

  • जन्म: 23 नवंबर 1997, तरनतारन (पंजाब)
  • बचपन: लुधियाना में बीता
  • 16 साल की उम्र में परिवार के साथ कैलिफोर्निया शिफ्ट
  • अमेरिका में सबवे में काम किया
  • दिन में जॉब, रात में कमरे में गाने रिकॉर्ड करते थे

साउंड क्लाउड से मिली पहचान

तलविंदर ने करियर की शुरुआत साउंड क्लाउड से की। उन्होंने जानबूझकर अपना चेहरा छिपाकर गाने अपलोड किए ताकि पहचान सिर्फ आवाज से बने। उनके हिट गाने—

  • धुनिया
  • गाह
  • धुंधला

युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुए। उनकी म्यूजिक स्टाइल इंडी-पॉप और आर&बी का अनोखा मेल है, जो पारंपरिक पंजाबी संगीत से अलग पहचान बनाता है। हाल ही में आई उनकी एल्बम “मिसफिट” को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला।

निजी जिंदगी रखते हैं प्राइवेट

तलविंदर अपने परिवार और निजी जीवन को मीडिया से दूर रखते हैं। उन्होंने कभी माता-पिता के नाम सार्वजनिक नहीं किए, लेकिन अपनी सफलता का श्रेय हमेशा परिवार के सपोर्ट को देते हैं। फिलहाल वे अमेरिका और भारत के बीच रहकर नए म्यूजिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।


रिपोर्ट: Rishab Chawla
संपादन: Punjabi Doordarshan डिजिटल डेस्क

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *